भ्रष्टाचार की सड़क बनने के एक माह बाद ही टूटने लगी
कुचामन सिटी
शहर सहित तहसील क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में जमकर मनमानी की जा रही है मानक की अनदेखी पर शासन-प्रशासन का भी ध्यान नहीं है इसके कारण सड़कें बनने के बाद से ही टूट रही हैं शहर मे घठिया सड़के बन रही है इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गारंटी वाली सड़क बनाने के साथ ही उखड़ने लगी है ग्रामीणों में उसे खुशी पर पानी फिर गया जो उन्हें गांव में पहली बार बनी पक्की संपर्क सड़क के लिए थी मामला शहर के नजदीक ही दीपपुरा से सुजानपुरा को जोड़ने वाली संपर्क सड़क का है इस सड़क का निर्माण अभी लगभग 1 महीने पहले हुआ था लेकिन सड़क में क्वालिटी मेंटेन नहीं किया गया जिस कारण सड़क का डामर उखड़ता जा रहा है दीपपुरा से सुजालपुरा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग इसकी बानगी है बनने के एक माह बाद ही यह सड़क टूटने लगी है इस मार्ग का नवीनीकरण अभी एक माह पहले हुआ था क्षेत्रीय लोगों के काफी जद्दोजहद के बाद इस सड़क की मंजूरी मिली कार्य पीडब्लूडी विभाग की देखरेख में हुआ था जिसके निर्माण का जिम्मा विभाग के संबंधित ठेकेदार को मिला था सामाजिक कार्यकर्ता भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया और भंवरलाल पोषक, धर्मेंद्र कालिया, महेंद्र कालिया ने कहा कि कई वर्षों से रास्ता टूटा था काफी जद्दोजहद के बाद बना भी तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया सुजानपुरा के लोगों के लिए दीपपुरा पंचायत हेड क्वार्टर जाने के लिए यह रास्ता बहुत अच्छा है दूरी कम हो जाती है पर बनने के बाद ही टूटने लगी है इस सड़क की शिकायत भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्शन को शिकायत करके सड़क की जांच करवा कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि कार्रवाई करके उस सड़क को वापस दोबारा बनवा दिया जाएगा जाएगा
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति