गजानन्द राठी को मिली सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक स्नातकोतर उपाधि

गजानन्द राठी को मिली सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक स्नातकोतर उपाधि


नोखा। नोखा क्षेत्र के गजानन्द राठी पुत्र मनोज राठी, पोत्र चुन्नीलाल राठी, नोखा को डेपॉल यूनिवर्सिटी शिकागो, इलिनोइस USA ने आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन एवं प्रचालन-तन्त्र सप्लाई चेन मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक पर स्नातकोत्तर उपाधि मास्टर डिग्री से समान्नित किया है। राठी को डिग्री मिलने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। और राठी को सभी ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया है। डिग्री मिलने पर पूरे परिवार में खुशियां छाई है। साथ ही सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी खुशी की एक लहर देखी जा रही है। जिस तरह से राठी को यह उपाधि मिली है। उपाधि मिलने पर सामाजिक संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि जिस तरह एक नौजवान युवा ने विदेश में जाकर अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। यह काबिले तारीफ है। इस नौजवान ने न केवल क्षेत्र का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है जिस तरह विदेश में जाकर भारत का नाम रोशन किया है। इस नौजवान युवा ने जिस तरह कड़ी मेहनत करके और यह मुकाम हासिल किया है। और अपना और अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया है। यह वाकई ही काबिले तारीफ है।राठी को जन अधिकार सेना संगठन के प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान ,बीकानेर जिला उपाध्यक्ष संदीप चोरड़िया व अन्य लोगों ने बधाई दी।